November 18, 2025 3:50 am

सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार एनटीपीसी रिहंद परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-का शुभारंभ सत्यनिष्ठा शपथ के साथ शुरू हुआ।सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख रिहंद द्वारा प्रशासनिक भवन में दिलाई गई। प्रतिज्ञा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख यूनियन एवं एशोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी शामिल थे। प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों और आगंतुकों में सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सेल्फी स्टैंड तथा सत्यनिष्ठा दीवार बनाई गई है जहाँ एनटीपीसी कर्मचारी संविदा कर्मचारी और प्रशासनिक भवन में आने वाले लोग सत्यनिष्ठा और सतर्कता पर अपने विचार लिख सकते हैं।इस अवसर पर सतर्कता विभाग प्रमुख बी के यादव ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में एनटीपीसी रिहंद में 27 अक्तूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है।इस दौरान कर्मचारियों गृहणियों सीआईएसएफ़ विद्यालयों तथा आस-पास के जनमानस में सतर्कता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं पदयात्रा तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!