November 16, 2025 6:42 pm

नवानगर ने महुली के हराकर दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कब्बड्डी प्रतियोगिता पर किया कब्जा

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) महुली के बड़ादेव (डीहबाबा) के ग्राउंड में चल रहे दो दिवसीय प्रथम अन्तर्राज्जीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में नवानगर ने महुली को हराकर फाइनल खिताब पर कब्जा कर लिया।दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 28 टीमो ने भाग लिया।नॉकआउट आधार पर चले मैच में सेमीफाइनल में महुली,चरचरी,जिग्नहवा,नवानगर टाइम पर पहुची।जिसमे महुली ने चरचरी को और नवानगर ने जिगनहवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में सर्वप्रथम मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमरेश तिवारी सह अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय करके खेल शुरू कराया। फाइनल मैच में दर्शकों से भरे मैदान में रोमांचक मुकाबले में मैच को एकतरफा बनाते हुए नवानगर ने महुली को 6 के मुकाबले 26 अंको से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया।निर्णायक की भूमिका रवीन्द्र और शैलेंद्र ने निभाई। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दिवाकर चौबे, श्यामणारायण सिंह विष्णु कांत दुबे, राहुल तिवारी, रामकिसुन गौड़, हरख लाल गौड़, शिवकुमार प्रजापति, रामकरण गौड़, राजदेव गौड़ सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र, मनोज, सुरेंद्र, नागेश के साथ समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!