November 16, 2025 6:45 pm

शराबियों गजेडीयों अड्डा बना, बदहाल सब्जी मंडी

सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) स्थानीय बाजार स्थिति रामलीला मैदान के बगल में वर्षों पुराना सब्जी मंडी इन दिनों अपनी दुर्दशा पर खुद आँशु बहा रहा है।लगभग दो दशक पूर्व एनटीपीसी रिहंद ने अपने सीएसआर कोटे से आस पास क्षेत्र के ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सब्जी मंडी का निर्माण कराया था मंडी में सब्जी व्यवसायियों के लिए तमाम चबूतरे भी बनवाये थे जिस पर बैठ कर ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायी सब्जी बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते है।लेकिन देखरेख व मरम्मत के अभाव में इस समय मंडी में बने तमाम चबूतरे टूटकर खंडहर में तब्दील हो चुके है जिनकी सुधि लेने वाला कोई नही है।इतना ही नही पर्याप्त लाइट की व्यवस्था न होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर शाम होते ही मंडी के टूटे फूटे चबूतरे पर शराबियों और गजेड़ियों का जमावड़ा होता है जिससे आम लोग वहां जाने से कतराते हैं।मंडी में चारो तरफ कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है सरकारी सफाई कर्मी को भी फुर्सत नही है कि कभी अपना बहुमूल्य समय इस मंडी की सफाई के लिए भी निकाल सके।जबकि प्रत्येक रविवार को यहाँ साप्ताहिक बाजार लगता है जिसमें एनटीपीसी के कर्मचारी सीआईएसएफ कर्मी समेत लगभग 30 से 35 किमी दूर तक दराज के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग बाजार करने आते हैं बावजूद कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस मंडी के जीणोद्धार का जिम्मा लेने को तैयार नही हैं। बहरहाल देखना यह है कि इस मंडी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से भागते ही रहेंगे या अपनी कुम्भकर्णी निद्रा से जागकर इसके जीर्णोद्धार का जिम्मा भी उठाते हैं यह जानने के लिए कि आखिर मंडी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है ? कैसे इसको पुनर्जीवित किया जा सकता है? ग्राम प्रधान बीजपुर प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता ने बताया कि एनटीपीसी ने बना कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया है मरम्म्त और साफ सफाई ग्राम पंचायत से कराया जाता है हमने टूटे चबूतरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव में भेजा है जल्द काम लगा कर पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!