सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना कोन पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरण में वांछित एक बाल अपचारी उम्र लगभग 15 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। मामला 22 अक्टूबर 2025 का है, जब थाना कोन क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला द्वारा थाना कोन में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप था कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 3 वर्ष को एक किशोर बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ अनुचित कार्य किया। इस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 227/2025, धारा 137(2), 65(2) बीएनएस तथा 5M/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 अक्टूबर 2025 को करबला- कोन मार्ग से अभियुक्त बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुजमिल खां, कांस्टेबल अविनाश यादव, कांस्टेबल अभय कुमार थाना कोन, पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
Author: Pramod Gupta
Hello









