– सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कायस्थों ने की कलम-दवात की सामूहिक पूजा
सोनभद्र (गाजियाबाद) क्रॉसिंग रिपब्लिक जी एच सेवन क्लब हाउस में क्रॉसिंग रिपब्लिक चित्रांश महापरिवार ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को यम द्वितीया के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम दवात की पूजा बड़े ही श्रद्धा एवं धूमधाम से संपन्न की गई।क्रॉसिंग में निवासरत संकड़ों कायस्थ परिवारों ने एकत्र होकर सामूहिक रूप से भगवान श्री चित्रगुप्त की विशाल मूर्ति स्थापित कर पूजन अर्चन किया तथा उनके प्रतीक कलम दवात की भी पूजा की।ज्ञात हो कि दीपावली के दिन से यम द्वितीया को पूजा होने तक कायस्थ लोग अपनी लेखनी बंद रखते हैं।क्रॉसिंग रिपब्लिक में चित्रगुप्त पूजन विगत ग्यारह वर्षों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद के साथ मनाया जाता आ रहा है।बच्चों पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग ग्रुप में चम्मच दौड़ म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया। इस अवसर पर महिला-पुरुष सभी सीनियर सिटीजन्स को अंगवस्त्रम एवं रोज फ्लावर देकर सम्मानित भी किया गया।
शाम को डॉ०अनंदिता सिन्हा एवं म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई। कायस्थ परिवारों के बच्चों ने भी विभिन्न कार्यक्रम सोलो डांस, ग्रुप डांस,स्किट और गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलों द्वारा मोमेंटो एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर विभिन्न आमंत्रित अतिथियों द्वारा ट्रस्ट की वार्षिक स्मारिका लेखनी का विमोचन भी किया गया।कम्युनिटी डिनर के पश्चात देर रात बंपर लकी ड्रॉ भी निकाला गया। कार्यक्रम के भव्य आयोजन में मनीष अंबष्ट, प्रशांत कुमार, मनीष वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, गौतम किशोर, प्रणव शेखर, प्रांकुर निगम, सौरभ एवं विवेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संयुक्त संयोजन किया। सीनियर सिटीजन सम्मान, लेडीज खेलकूद, चिल्ड्रन ड्राइंग कंपटीशन, चिल्ड्रन खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सांस्कृतिक समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी श्रीवास्तव एवं चमन सिंहा ने किया।
Author: Pramod Gupta
Hello








