– घोरावल में चार बदमाशों ने किया घायल, अस्पताल में भर्ती
– तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस की छापेमारी जारी
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक निजी पशु चिकित्सक पर चार बदमाशों ने चाकू और बेल्ट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना घुवास गांव स्थित विद्युत पावर हाउस के पास की है। घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोरावल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल की पहचान राजेश कुमार सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम बिसरेखी थाना घोरावल के रूप में हुई है। वे पेशे से निजी पशु चिकित्सक हैं और पशुओं के टीकाकरण का कार्य करते हैं।बताया गया कि घटना के समय राजेश कुमार सिंह लाली गांव में टीकाकरण कर लौट रहे थे, तभी घुवास पावर हाउस के पास दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपियों ने बेल्ट और चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल चिकित्सक मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी घोरावल पहुंचाया गया। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Author: Pramod Gupta
Hello









