सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों की ठगी गई धनराशि की रिकवरी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस को एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। आवेदक राहुल कुमार पुत्र रविन्द्र नाथ ठाकुर, निवासी द्वारिकापुर, जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार), हाल पता- लोको कॉलोनी थाना चोपन जनपद के साथ दिनांक 17.07.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ₹1,45,000/- की ठगी की गई थी। आवेदक ने इस संबंध में 19.07.2025 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना चोपन की साइबर टीम ने तत्परता से कार्रवाई की। टीम ने NCRP पोर्टल का विश्लेषण करते हुए तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए और जम्मू-कश्मीर स्थित एचडीएफसी बैंक खाते में ₹95,000/- की धनराशि होल्ड कराई। संबंधित बैंक से निरंतर ईमेल पत्राचार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात उक्त राशि को क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा की उपस्थिति में आवेदक के मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। इससे पूर्व, दिनांक 23.08.2025 को ₹50,000/- की धनराशि पहले ही वापस कराई जा चुकी थी। इस प्रकार कुल ₹1,45,000/- (एक लाख पैंतालीस हजार रुपये) की संपूर्ण धनराशि आवेदक को प्राप्त हो गई।
आवेदक ने थाना चोपन की साइबर टीम के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। धनराशि वापस कराने वाली पुलिस कुमुद शेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन, का0 सुनील कुमार साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन
साइबर जागरूकता हेतु अपील
फर्जी ट्रेडिंग ऐप, व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप, लाइक-रिव्यू-रेटिंग या घर बैठे पैसे कमाने के झांसे में न आएं।
KYC अपडेट या बैंक खाता बंद होने के नाम पर आने वाले कॉल, लिंक या संदेशों से सावधान रहें।
किसी भी बैंक या सेवा प्रदाता से केवल उनकी अधिकृत वेबसाइट या ग्राहक सेवा नंबर से ही संपर्क करें।
यदि साइबर फ्रॉड की घटना घटित हो जाए तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
Author: Pramod Gupta
Hello









