सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 राशि गोवंश (बछड़े) एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन (UP 64 AT 6082) बरामद किया है।
घटना का विवरण
आज दिनांक 17.10.2025 को प्रातः लगभग 03:45 बजे, थाना रायपुर पुलिस द्वारा दीपा पहाड़ी गांव से अधौरा (बिहार) की ओर जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन को चेकिंग के दौरान रोका गया। तलाशी में वाहन में वध हेतु अवैध रूप से गोवंश ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा
मुख्य अभियुक्त साहबान अंसारी ने बताया कि यह गिरोह रामबली निवासी भुसौलिया थाना रायपुर के नेतृत्व में कार्य करता है। वह अपने साथियों के साथ विभिन्न स्थानों से गोवंश एकत्र करता है और उन्हें बिहार में वध हेतु भेजता है।
विपिन उर्फ मुलायम सिंह रास्तों की लोकेशन और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखता था, जबकि साहबान अंसारी, गोविंद विश्वकर्मा तथा शिवाजी निवासी ककराही थाना करमा वाहन लेकर गोवंश की ढुलाई करते थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा थाना रायपुर, उ0नि0 राहुल पाण्डेय चौकी प्रभारी सरईगढ़, उ0नि0 उदय भान राव, हे0का0 धर्मेंद्र कुमार, विनय यादव, अजय कुमार पाण्डेय, आरक्षी चालक अखिलेश कुमार
विधिक कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर मु0अ0सं0 145/2025, धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरामद गोवंश को सुरक्षित गौशाला भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने जनपद में गोवंश तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु नियमित चेकिंग अभियान चलाने और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Author: Pramod Gupta
Hello









