November 16, 2025 5:53 pm

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में अन्तरप्रान्तीय गो-तस्कर घायल, अवैध तमंचा बरामद

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के पर्यवेक्षण में जनपद में गो-तस्करी एवं वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बड़ी सफलता हाथ लगी। रविवार 12 अक्टूबर 2025 को थाना पन्नूगंज पुलिस व SOG टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गो-तस्करी से जुड़े ₹25,000 के इनामी अभियुक्त संजय राम उर्फ संजय दिवाना पुत्र रामकुंवर, निवासी सरईगढ़ टोला खदरा थाना रायपुर, सोनभद्र, सिलहट पीएसी कैंप से लगभग 1 किमी दूर मांची मार्ग के पास छिपा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र, SOG प्रभारी उ0नि0 राजेश कुमार चौबे, उ0नि0 बृजेश दूबे तथा अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी किए जाने पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय, लोढ़ी भेजा गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
संजय राम उर्फ संजय दिवाना पर गौवध, हत्या, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, गिरोहबन्धन एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारी

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र थाना पन्नूगंज, SOG प्रभारी उ0नि0 राजेश कुमार चौबे, उ0नि0 बृजेश दूबे, का0 दीपक गिरी, का0 ओमप्रकाश यादव, पुलिस द्वारा घायल गो-तस्कर के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!