सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार चौकी के पास रविवार शाम लगभग 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नारद यादव उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम कुसुम्हा थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस व 112 नंबर पुलिस टीम को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुँचीं, लेकिन 112 टीम के थोड़ी देर में वापस लौट जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना से नाराज़ ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने रॉबर्ट्सगंज–पन्नूगंज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लगभग डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा, जिससे जनता में आक्रोश और बढ़ गया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आकर कार्रवाई का भरोसा नहीं देते, तब तक जाम जारी रहेगा। इस बीच हादसे के बाद बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
Author: Pramod Gupta
Hello









