– नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनभद्र। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को जनपद सोनभद्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (पी.सी.एस.) परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने केन्द्र पर नियुक्त परीक्षा पर्यवेक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, नकल या अनुशासनहीनता की स्थिति में तत्काल कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Author: Pramod Gupta
Hello









