November 16, 2025 6:17 pm

बड़ी खबर: कीडगंज के नेता नगर स्थित लल्लू जी एंड संस टेंट गोदाम में भीषण आग, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

प्रयागराज (समर सैम) कीडगंज थाना क्षेत्र के नेता नगर इलाके में सोमवार देर रात एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की लपटों में घिर गया। स्थानीय लोगों ने जब धुआं और लपटें उठती देखीं तो आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर एक के बाद एक कई दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।जानकारी के अनुसार, जिस गोदाम में आग लगी, उसका नाम लल्लू जी एंड संस टेंट हाउस बताया जा रहा है। इस गोदाम में शादी-ब्याह और समारोहों के लिए उपयोग में आने वाले टेंट, पर्दे, कुर्सियां, सजावट की सामग्री और बिजली के उपकरण रखे हुए थे। आग लगने के कारण ये सभी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें इतनी तेज हो गईं कि आसपास के मकानों तक पहुंचने का खतरा पैदा हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई टैंकरों से पानी डालकर आग को फैलने से रोका। वहीं, पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके को घेराबंदी कर लिया था ताकि कोई भी व्यक्ति पास न जा सके। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक कूलिंग का काम जारी रहा ताकि कहीं दोबारा आग न भड़के। वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद और प्रशासनिक अधिकारी भी हालात का जायजा लेते दिखे। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
यह घटना एक बार फिर शहर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासतौर पर घनी बस्तियों और व्यावसायिक इलाकों में स्थित गोदामों की सुरक्षा को लेकर।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!