सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) बुधवार को एनटीपीसी रिहन्द के सर्विस वैल्डिंग में एनबीसी केंद्रीय प्रतिनिधित्व के लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। चुनाव में मतदान के दौरान कुल 128 में 125 कर्मचारियों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें बीएमएस ने 51 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी एटक को 05 वोटो से हरा दिया वहीं 46 वोट के साथ एटक तथा और 28 वोट इंटक प्रत्याशी पाकर तीसरे स्थान पर सन्तोष करना पड़ा। चुनाव समाप्त होने के पश्चात चुनाव अधिकारी बी के पाण्डेय अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने जैसे ही जीत की घोषणा की बीएमएस यूनियन में खुशी की लहर दौड़ गई। चुनाव को सफल बनाने में उपमहाप्रबंधक प्रदीप कुमार, वरिष्ट प्रबंधक रंग्गा रेड्डी, आरपी शाह, नरगिस के साथ मानव संसाधन के अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान बीएमएस खेमे में लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई देते हुए जश्न मनाए और अपने जीते हुए प्रतिनिधि को फूल मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश रॉय, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री एसएन पाठक, अमित केशरी, सुमित मिश्रा, मयूर मित्तल, शालिक राम, गुरमीत सिंह, मनोज कुमार, हरिओम मिश्रा, मोहम्मद जाबेद, बालमुकुंद, अजय, रमानिवास, रितेश, चंदन, सोमनाथ गांगुली सहित बीएमएस के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।
Author: Pramod Gupta
Hello









