प्रयागराज। फतेहपुर (समर सैम) फतेहपुर जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में प्रयागराज के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब प्रयागराज के खुल्दाबाद सब्ज़ी मंडी इलाके के नौ युवक एक साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार का आगे वाला टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब आठ फीट गहरे तालाब में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर दौड़ लगाई और किसी तरह कार का दरवाज़ा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर उर्फ ननकी (28) और राहुल केसरवानी (25) के रूप में की गई है, जो सभी प्रयागराज के निवासी थे। घायलों में कार चालक राहुल कुमार, महेश कुमार, अमित, सुमित और नीरज शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और वाहन को क्रेन की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार की गति काफी तेज थी और टायर फटने के तुरंत बाद चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रयागराज और फतेहपुर क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
Author: Pramod Gupta
Hello









