सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाथीनाला पुलिस, सर्विलांस सेल एवं एसओजी/स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दोहरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।मुन्ना कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम मोतीपुर थाना नौबतपुर जिला पटना (बिहार), राहुल उर्फ सिद्धार्थ पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम मोतीपुर थाना नौबतपुर जिला पटना (बिहार) दोनों अभियुक्तों को ग्राम हाथीनाला तिराहे से लगभग 400-500 मीटर आगे रेनुकूट रोड से गिरफ्तार किया गया। दिनांक 24 सितंबर 2025 को थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-31/2025, धारा-103(1) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन एवं मृतका के ज्येष्ठ भाई रोहित कुमार के बयान के आधार पर मृतका की पहचान मुन्नी गुप्ता पुत्री द्वारिका प्रसाद पत्नी दुखन साव निवासी ग्राम मोतीपुर थाना नौबतपुर जनपद पटना (बिहार) के रूप में हुई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतका को उसके परिजनों द्वारा ही जनपद गुजरात से लाकर हाथीनाला के जंगल में मारकर फेंक दिया गया था। इसके अतिरिक्त, मृतका के पति दुखन साव पुत्र स्व. कपिल साव का शव कंकाल अवस्था में थाना दुद्धी क्षेत्र के रजखड़ जंगल में मिला था, जिसकी विधिक कार्रवाई थाना दुद्धी पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना में संलिप्त परिजन अवधेश पुत्र द्वारिका प्रसाद, राकेश पुत्र द्वारिका प्रसाद, मुकेश पुत्र द्वारिका प्रसाद, मुन्ना पुत्र द्वारिका प्रसाद, राहुल उर्फ सिद्धार्थ पुत्र द्वारिका प्रसाद सभी निवासी ग्राम मोतीपुर थाना नौबतपुर जिला पटना (बिहार) हैं। बरामदगी गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से वाहन संख्या BR01GP7147 (ब्लू कलर पिकअप) बरामद किया गया, जिसका प्रयोग मृतका को लाने और हत्या के बाद शव फेंकने में किया गया था। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस प्र0नि0 भैया एस0पी0 सिंह थाना हाथीनाला, उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी एसओजी/सर्विलांस/स्वॉट टीम, उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे सर्विलांस सेल, उ0नि0 मोहन सिंह थाना हाथीनाला, उ0नि0 राजनारायण यादव थाना हाथीनाला, हे0का0 मनोज कुमार थाना हाथीनाला, हे0का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल, हे0का0 लाल जी यादव सर्विलांस सेल, हे0का0 सतीश कुमार सिंह एसओजी टीम, का0 शिवम मौर्या सर्विलांस सेल, का0 अनुराग कुमार थाना हाथीनाला, का0 रितेश पटेल एसओजी टीम, का0 अजीत कुमार एसओजी टीम, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, का0 प्रेमप्रकाश एसओजी टीम, का0 सत्यम पांडेय एसओजी टीम
पुलिस का कहना
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि जनपद में गंभीर अपराधों के त्वरित अनावरण के लिए पुलिस सतत सक्रिय है। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”









