– मुख्य अतिथि: खंड संघ चालक लवकुश एवं खंड प्रचारक राज
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नरोखर मंडल बछौधा (नईबाजार) में मंगलवार, दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को भव्य पथ संचलन यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे स्थानीय शिव मंदिर से हुआ। यात्रा नई बाजार होते हुए इंडियन बैंक तक पहुँची और शिवांक न्यूरो क्लिनिक से होकर पुनः शिव मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस पथ संचलन में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं स्थानीय ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में खंड संघ चालक लवकुश तथा खंड प्रचारक राज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूरे मार्ग में अनुशासन, एकता और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। खंड सेवा प्रमुख डॉ. सूर्यप्रकाश, सह मंडल कार्यवाह सत्यम, शाखा कार्यवाह जय शंकर तथा मुख्य शिक्षक शिवम के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रभान, देव, विनोद, सर्वेश, आशीष, अजय, संजीव, अमरेश सहित समस्त ग्रामवासीगण का विशेष सहयोग रहा।
पथ संचलन के सफल आयोजन पर स्थानीय नागरिकों ने आयोजन समिति की सराहना की।
Author: Pramod Gupta
Hello









