– आवेदक की फ्रॉड हुई ₹16,250/- की धनराशि वापस कराई गई
सोनभद्र। थाना म्योरपुर की साइबर टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक नागरिक की मेहनत की कमाई वापस कराकर सराहनीय कार्य किया है। आवेदक अभय नारायन पुत्र तेजबली सिंह निवासी कुण्डाडीह, थाना म्योरपुर के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ₹16,250/- (सोलह हजार दो सौ पचास रुपये) की धोखाधड़ी कर अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया गया था। घटना की जानकारी पर थाना म्योरपुर की साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए आवेदक से आवश्यक दस्तावेज लेकर साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश राय के पर्यवेक्षण में कार्यवाही की गई। टीम ने NCRP पोर्टल पर ट्रांजैक्शन का विश्लेषण करते हुए संबंधित खाते को होल्ड कराया तथा बैंक से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर ईमेल एवं पत्राचार के माध्यम से लगातार संपर्क बनाए रखा। परिणामस्वरूप, आवेदक की ठगी की गई ₹16,250/- राशि सफलतापूर्वक उसके मूल बैंक खाते में वापस कराई गई। आवेदक ने थाना म्योरपुर की साइबर टीम की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की। धनराशि वापस कराने वाली पुलिस थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे थाना म्योरपुर, का० प्रेम प्रकाश साइबर हेल्प डेस्क थाना म्योरपुर, म०का० अलोप रानी थाना म्योरपुर
Author: Pramod Gupta
Hello









