November 16, 2025 6:19 pm

चोरी का खुलासा, छह गिरफ्तार- लाखों के जेवर और नकदी बरामद

सोनभद्र। 19 सितम्बर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रावर्ट्सगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना रावर्ट्सगंज क्षेत्र के नई बाजार स्थित बालाजी ज्वैलर्स से 27/28 अगस्त की रात हुई चोरी समेत कई अन्य घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीम ने दुद्धी व ओबरा क्षेत्र में हुई चोरियों को भी सुलझाते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गए 13 चांदी के गिलास, 4 प्लेट, 36 अंगूठियां, कुल 45,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फूल व गुब्बारे बेचने के बहाने घूमते हैं और साथी अपराधियों को बुलाकर जंगलों में अस्थायी डेरा डालते हैं। वहीं से बस व ट्रेन द्वारा पहुंचे साथी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अड्डा बदल देते हैं। गिरफ्तार आरोपी भीम सिंह पुत्र दवार ग्राम गुलांव थाना सांची जिला रायसेन (म.प्र.) उम्र 52 वर्ष, आनंद बंजारा पुत्र भीम सिंह बंजारा ग्राम सेमरा घुरपुर कंजड़ थाना घुरपुर जिला प्रयागराज उम्र 35 वर्ष, सिपाही लाल पुत्र केश बंजारा ग्राम सेमरा कंजड़ बस्ती थाना घुरपुर जिला प्रयागराज उम्र 25 वर्ष, तान सिंह गोड़ पुत्र मान सिंह गोड़ ग्राम विलायतकला बूढ़ामोड़ थाना बड़वारा जिला कटनी (म.प्र.), उम्र 35 वर्ष, दुर्योधन पुत्र अनुप मोगिया ग्राम गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन (म.प्र.), उम्र 25 वर्ष, कांजिरा बंजारा पुत्र मंगल बंजारा ग्राम जमनी टोला थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद (म.प्र.) उम्र 22 वर्ष

फरार आरोपी

आजाद, राका, गोविन्दा, गब्बर, काला, शुकरिया, दिनेश उर्फ जिगर, दिनेश भोपाली तथा पपड़िया सभी मध्यप्रदेश व प्रयागराज क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस व बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव, ब्रह्मदीन यादव, आशुतोष सिंह, उमाशंकर यादव समेत हेड कांस्टेबल बहादुर राम, रामजीत शर्मा, अभिमन्यु यादव, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व सत्येन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फूल व गुब्बारे बेचने के बहाने घूमते हैं और साथी अपराधियों को बुलाकर जंगलों में अस्थायी डेरा डालते हैं। वहीं से बस व ट्रेन द्वारा पहुंचे साथी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अड्डा बदल देते हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!