सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के शीश टोला जंगल में एक बड़ा हादसा हो गया। भूसा लादकर आ रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई, जिसमें चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नधिरा निवासी भीम सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र लक्षनधारी छत्तीसगढ़ के केनवारी से भूसा लादकर नधिरा बभनी लौट रहे थे। रास्ते में शीश टोला जंगल के पास उनका ट्रैक्टर पलट गया और चालक भीम सिंह वाहन के नीचे दब गए। इस बीच बैटरी शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर में आग लग गई। धधकती लपटों के बीच चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार श्यामपति गुड्डी और एक अन्य हादसे के दौरान दूर जा गिरे और घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बैटरी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।
Author: Pramod Gupta
Hello









