सोनभद्र। बी०बी० पैरामेडिकल एण्ड नर्सिंग इंस्टीट्यूट के अंतर्गत बीरमती विद्या महाविद्यालय, केवली मय देवली तहसील घोरावल में पढ़ रही छात्राओं ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खुटहां, घोरावल, कन्हारी, परसौना, सिरसाई, बरबसपुर, पुरना, नौगई, बेलाही, नेवारी, बिमौरी, भरौली, पेढ़, कड़िया सहित विभिन्न गांवों की करीब 17 छात्राओं ने सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनसे 1.25 लाख से लेकर 2.40 लाख रुपये तक की धनराशि लेकर ए०एन०एम० 2 वर्षीय कोर्स 2022-24 और 2023-25 के लिए प्रवेश दिया गया था। आरोप है कि धनराशि लेने के बावजूद उनकी कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई, जबकि कुछ छात्राओं को ओम प्रकाश कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज, रॉबर्ट्सगंज के नाम से फर्जी प्रवेश पत्र और अंक पत्र थमा दिए गए, जो मान्य नहीं हैं। छात्राओं का कहना है कि जब वे कॉलेज प्राचार्य मनोज वैसवार से बात करने जाती हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है और कहा जाता है कि “कोई परीक्षा नहीं होगी, जो करना हो जाकर कर लो।” प्रबंधक सुरेश कुमार पांडेय पर भी शोषण और धन हड़पने का आरोप लगाया गया है। छात्राओं ने यह भी शिकायत की कि 11 सितंबर 2025 को उपजिलाधिकारी घोरावल को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और उन्हें टाल-मटोल कर गुमराह किया जा रहा है। आरोप है कि प्रबंधक की मिलीभगत प्रशासन से भी है।छात्राओं ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि प्रबंधक और प्राचार्य के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा उनकी जमा धनराशि वापस कराई जाए।
Author: Pramod Gupta
Hello









