सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता)। बभनी थाना क्षेत्र के देवहार पूर्वी गांव निवासी राज नारायण 45 वर्ष पुत्र स्व. रामधनी की मंगलवार शाम पैर फिसलने से बंधी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राज नारायण शाम करीब 4 बजे सागोबांध बंधी पर पैर धोने गए थे। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई शिवनाथ ने बभनी पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक सरफराज हुसैन हमराह हेड कांस्टेबल रणजीत मौर्या के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। इस संबंध में बभनी थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के भाई शिवनाथ की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Author: Pramod Gupta
Hello









