– असनहर गांव के तीन विद्यालयों में मिली बड़ी लापरवाही
सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) प्रदेश सरकार लाखों रुपये खर्च कर विद्यालयों के कायाकल्प और सुंदरीकरण की बात करती है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। बभनी ब्लॉक के असनहर गांव के विद्यालयों में नन्हे बच्चों से ही झाड़ू लगवाया जा रहा है, क्योंकि तैनात सफाईकर्मी स्कूलों में आते ही नहीं। आज P9 भारत न्यूज़ की टीम जब गांव के तीनों विद्यालयों में पहुंची तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया। न तो स्कूल परिसर में सफाई दिखी और न ही शिक्षक समय पर पहुंचे। पहले भी जब मीडिया में कचरे के अंबार की खबर छपी थी तो एडीओ पंचायत सतीश सिंह ने सफाई का आश्वासन दिया था और सफाई कर्मी को भेजकर थोड़े समय के लिए सफाई कराई गई थी।
लेकिन अब स्थिति जस की तस बनी हुई है। विद्यालयों में जगह-जगह घास और कचरे का ढेर लगा है, जिससे जहरीले जीव-जंतु पनपने का खतरा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। इस बाबत पुनः एडीओ पंचायत सतीश सिंह से संपर्क किया गया तो उनका जवाब था कि सफाई कर्मी को जाना चाहिए, मामले की जांच करवाई जाएगी। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय ने कहा कि मैं स्वयं मौके पर जाकर जांच करूंगा। यदि प्रशिक्षण के अलावा भी शिक्षक नदारत पाए गए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Author: Pramod Gupta
Hello








