सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) ब्लाक संसाधन केंद्र (BRC) बभनी में सोमवार से एनसीईआरटी आधारित एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। बीआरसी सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में पचास-पचास शिक्षकों के दो बैच बनाए गए हैं। प्रथम सत्र का संचालन चन्द्र शेखर सिंह और विष्णु दयाल यादव ने किया, जबकि द्वितीय सत्र संतोष कुमार यादव, नन्दलाल और अमित कुमार द्वारा संचालित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस नई शिक्षण विधि का उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को उजागर करना है, जिससे उनके मानसिक, भावनात्मक और संवेगात्मक विकास में सहायता मिलेगी। साथ ही, यह पद्धति बच्चों को भारतीय ज्ञान परंपरा से भी जोड़ते हुए शिक्षा के साथ संस्कारों का विकास करेगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को इस विधि को गंभीरता से सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न सिर्फ शिक्षकों की कार्यकुशलता बढ़ाएगा, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी मजबूत करेगा।
Author: Pramod Gupta
Hello









