सोनभद्र। बभनी (नरेश गुप्ता) खाद वितरण की समस्या लगातार गहराती जा रही है। जिला प्रशासन भले ही खाद के पर्याप्त भंडारण का दावा कर रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। सोमवार को बभनी विकासखंड के बभनी और खोतोमहुआ लैम्पस पर खाद लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद अव्यवस्था और भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका। हालात बिगड़ते देख वितरकों ने खाद वितरण रोक दिया। इससे किसानों में भारी आक्रोश फैल गया। किसानों का कहना है कि विभाग की लापरवाही और गड़बड़ी से उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। लाचार किसान रोजाना लैम्पस के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सन्तेश कुमार राय का कहना है कि ग्रामीण लाइन में अनुशासन के साथ नहीं खड़े हो रहे हैं, इसी कारण वितरण में बाधा उत्पन्न हो रही है।आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार तक खाद का वितरण सुनिश्चित नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Author: Pramod Gupta
Hello









