सोनभद्र। अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धरना दिया। धरना के बाद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। धरने का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर.के. शर्मा और वरिष्ठ नेता बसावन गुप्ता ने किया, जबकि संचालन देव कुमार विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा, रोजगार, आदिवासी अधिकार और अल्पसंख्यक सुरक्षा से जुड़े 15 प्रमुख मांगें रखी गईं। इनमें मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग/मर्जर आदेश को रद्द कर बंद हुए 26,000 विद्यालय पुनः खोलना, नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेना, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक मुफ्त शिक्षा, शिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण पर रोक, सोनभद्र में “कैमूर आदिवासी विश्वविद्यालय” की स्थापना, अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई रोकना, धारा 132 की जमीनों से बेदखल किए जा रहे लोगों को पुनर्वास व मालिकाना हक, बंगला व उर्दू भाषियों पर हो रहे उत्पीड़न पर रोक, कोल, धरकार, मुसहर जातियों को संविधान की अनुसूची-5 में शामिल करना, किसानों को उचित दाम पर खाद-बीज व बिजली उपलब्ध कराना।
स्थानीय युवाओं को कल-कारखानों में प्राथमिकता से रोजगार
इस अवसर पर प्रेम चंद्र गुप्ता, अमरनाथ सूर्य, नागेंद्र कुमार, हृदय नारायण गुप्ता, धन्नूराम गोंड, मोहम्मद मुस्तफा, रामजनम कुशवाहा, नंदू यादव, महेंद्र अगरिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









