November 18, 2025 4:09 am

तिरंगा यात्रा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ किया नगर मार्च

सोनभद्र। दुद्धी (राकेश गुप्ता) हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज दुद्धी मण्डल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा दुद्धी नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई, जिसका शुभारंभ भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह ने तिरंगा दिखाकर किया। करीब दो किलोमीटर लंबी यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। यात्रा में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन अवसर पर जिला प्रभारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश साझा करते हुए बताया कि 10 से 12 अगस्त तक पूरे जिले में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, तथा 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराना है। यह अभियान सभी वर्गों के लिए है। अमीर हो या गरीब, नेता हो या आम नागरिक। दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन अपने कर्मचारियों व सभासदों के साथ यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल और मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ने कहा कि 15 अगस्त की शाम को तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत 2047 तक विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनेगा। साथ ही, सभी नागरिकों से घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।इस अवसर पर दुद्धी उप जिलाधिकारी निखिल यादव, खण्ड विकास अधिकारी रामविशाल चौरसिया, सहायक विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, जिलामंत्री दिलीप पांडे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, कार्यक्रम सह संयोजक विनोद जायसवाल, धर्मेंद्र पाल, संजू तिवारी, अनिल हलुवाई, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जितेंद्र चन्द्रवंशी, शिवशंकर प्रसाद, युवामोर्चा के अजय चन्द्रवंशी, विकास सोनी, विकास मद्धेशिया, सूरजदेव प्रसाद, मण्डल महामंत्री अंशुमान राय, प्रेमनारायण सिंह मोनू, गोरखनाथ अग्रहरी, आयुष कुमार, दीपक जौहरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राफे खान, प्रवीण जायसवाल, दीवान सिंह, मीरा सिंह, कलावती देवी, सभासद धीरज जायसवाल, आमेश सिंह सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!