सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की भरमार हो गयी है।बगैर जाँच रिपोर्ट के गलत दवा उपचार किए जाने से मरीज गम्भीर हालत में हो रहे हैं।सीएमओ से शिकायत पर थाना क्षेत्र के सेवकामोड स्थित एक झोला छाप डॉक्टर द्वारा संचालित अबैध क्लीनिक को सोमवार शाम सीएमओ सोनभद्र के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया।जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले सेवकामोड स्थित संचालित अबैध क्लीनिक की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई थी शिकायत में बताया गया था कि उक्त क्लिनिक अवैध है तथा गलत दवा उपचार से मरीजों की हालत बिगड़ रही है।इसी के मद्देनजर सीएमओ के निर्देश पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० राणा रणधीर ने अपनी टीम के साथ उक्त अबैध क्लीनिक की जांच पड़ताल कर संचालक के द्वारा समुचित जवाब न दिए जाने के कारण सील कर दिया गया ऒर तीन दिन के भीतर वैध कागजात के साथ सीएमओ कार्यालय में झोला छाप को तलब किया गया।जांच टीम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध क्लिनिक संचालकों द्वारा मरीजों के शोषण की शिकायत लगातार मिल रही है उसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है।अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।बताया जाता है कि इस समय क्षेत्र में वायरल फीवर खासी सर्दी के मरीजों की भरमार हो गयी है मरीज प्राइवेट डॉक्टरों के यहाँ ठगे जा रहे हैं तो सरकारी हॉस्पिटल में बदइंतजामी के कारण समय से दवा उपचार नही मिलता रहा कारण है कि ग्रामीण गरीब झोला छाप डॉक्टरों की शरण ले रहे हैं।









