सोनभद्र। थाना विण्ढमगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत पर जबरन कब्जा, मारपीट, गाली-गलौज और शस्त्र के बल पर धमकी देने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों के पास से लाइसेंसी डबल बैरल (DBBL) और सिंगल बैरल (SBBL) 12 बोर की बंदूकें भी बरामद की हैं। घटना 19 जुलाई 2025 की है, जब थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवार (टोला सुईचट्टान) निवासी सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि उसके अरहर के खेत को जबरन ट्रैक्टर से जोता गया। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। प्रकरण पर थाना विण्ढमगंज में मु.अ.सं. 106/2025 अंतर्गत धारा 352, 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 20 जुलाई को सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गामा यादव पुत्र जोखन यादव निवासी खिदिरपुर, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर, रमेश यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव, निवासी इंदारा थाना कोपागंज जनपद मऊ, हरिओम मिश्रा पुत्र ईश्वरदत्त मिश्रा निवासी धोबही थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, सुधांशु उपाध्याय पुत्र योगेश कुमार उपाध्याय निवासी बजहा, थाना कछवा जनपद मीरजापुर, धर्मराज दुबे पुत्र लालता प्रसाद दुबे निवासी तिलंगा थाना गोपीगंज जनपद भदोही, विनय श्रीवास्तव पुत्र शम्भू श्रीवास्तव निवासी फुलवार टोला सुईचट्टान थाना विण्ढमगंज सोनभद्र, अनंद श्रीवास्तव पुत्र आदित्य प्रताप श्रीवास्तव निवासी फुलवार टोला सुईचट्टान थाना विण्ढमगंज सोनभद्र। 1 DBBL (डबल बैरल बंदूक) 1 SBBL (सिंगल बैरल बंदूक) (दोनों लाइसेंसी हथियार) बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 191(2) बीएनएस एवं आयुध अधिनियम की धारा 27 की भी बढ़ोतरी की गई है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पलिस प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र प्रताप, दिनेश कुमार प्रजापति पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान निरंतर जारी है।

Author: Pramod Gupta
Hello