सोनभद्र। विंढमगंज (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के मुडिसेमर ग्राम पंचायत स्थित खान टोला में बीते मंगलवार की रात एक विवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 32 वर्षीय अतिया इनाम, पत्नी राशिद खान उर्फ छोटे खान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता आफताब की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 108 और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र और प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतका के ससुराल पक्ष के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello