– रॉबर्ट्सगंज से सटे पंवर गांव की बदहाल स्थिति, सरकारी धन की बर्बादी का आरोप
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज से महज चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पंवर में पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए गांव में कई स्थानों पर बोरिंग, सबमर्सिबल और पानी की टंकियां लगाई गई थीं, लेकिन अब इनमें से कई बंद हो चुकी हैं या गायब हैं। गांव के बीच में स्थित रघु बियार के घर के पास लगाई गई पानी की टंकी अब दिखाई नहीं दे रही है। जानकारी लेने पर पता चला कि करीब छह महीने पहले मोटर का स्टार्टर खराब हो गया था। नया स्टार्टर तो आ गया, लेकिन उसे अब तक नहीं जोड़ा गया है। बिजली का कनेक्शन भी कट चुका है, जिससे मोटर चल नहीं पा रही।
गांव के ही अनिल ने बताया कि “मोटर लगी है, लेकिन बिजली न होने के कारण पानी नहीं मिल पाता। महिलाओं को अब भी हैंडपंप से ही पानी भरना पड़ता है।” इससे ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है, क्योंकि इससे सरकार द्वारा खर्च किए गए धन की बर्बादी हो रही है। गांव के बीडीसी सदस्य संतोष ने बताया कि “गांव के विकास के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है। टंकी लगने के कुछ समय बाद ग्राम प्रधान स्वयं उसे ले गए और अब तक दोबारा नहीं लगवाई।”
साफ-सफाई की स्थिति भी दयनीय
गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार है। सफाईकर्मी महीने-दो महीने में ही कभी-कभार आता है। गांव में नालियों का अभाव है, जिससे लोगों को घरों का गंदा पानी बाल्टी में भरकर बाहर फेंकना पड़ता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
जब भी ग्रामीण ग्राम प्रधान से शिकायत करते हैं, तो वह जल्द व्यवस्था सुधारने का आश्वासन देते हैं, लेकिन हकीकत में कोई सुधार नहीं दिखता। गांव के शैलेंद्र मिश्रा, रघु, राधे, राजू, मनोरमा, पार्वती, सरोज देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था बहाल करने, नाली निर्माण कराने और नियमित सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

Author: Pramod Gupta
Hello