– सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों के निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
सोनभद्र। आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को तहसील ओबरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से जन शिकायतों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता को किसी भी स्थिति में अनावश्यक दौड़-भाग से बचाते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से भूमि विवादों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया गया कि पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर प्रत्येक मामले की संयुक्त जांच की जाए। इससे फरियादियों को एक विभाग से दूसरे विभाग के बीच भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें एक ही मंच पर न्याय मिल सकेगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण, तहसील स्तरीय राजपत्रित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादीजन उपस्थित रहे। जिले के अन्य तहसीलों में भी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने सर्किल अंतर्गत जन सुनवाई कर आम जनता की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Author: Pramod Gupta
Hello