सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के मशान बाबा के पास, चौकी हिन्दुआरी के समीप दिनांक 03 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति को पिस्टल से गोली मारे जाने की घटना में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0–699/2025 अंतर्गत धारा 109(1) BNS व 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित की गई थीं। इसी क्रम में वांछित अभियुक्त विनय यादव उर्फ छोटू पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी उदितपुर सुर्रा, थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र लगभग 24 वर्ष 18 जुलाई 2025 को सुबह 2:16 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में अभियुक्त विनय यादव ने बताया कि घटना के दिन वह अपने साथी अमित यादव उर्फ प्रिंस के साथ रॉबर्ट्सगंज बाजार से लौट रहा था। रास्ते में एक पल्सर सवार द्वारा ओवरटेक किए जाने पर गुस्से में आकर दोनों ने हिन्दुआरी पुल के पास गमछे से मुंह ढककर उक्त बाइक सवार को रोक लिया और हाथापाई के दौरान विनय ने गोली चला दी। बाद में भागकर वे अपने गांव लौट गए। एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) एक अदद तमंचा मय मैगजीन व दो जिंदा कारतूस
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 34/2021 – धारा 323, 354, 354(ख), 452, 504, 506, थाना नौगढ़, चन्दौली मु0अ0सं0 395/2023 – धारा 323, 504, 506, थाना रॉबर्ट्सगंज मु0अ0सं0 481/2023 – धारा 120बी, 147, 323, 325, 427, 504, 506, भादवि गिरफ्तार करने वाली पुलिस उ0नि0 आशुतोष राय, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, हे0का0 भगवान दास यादव, हे0का0 संदीप यादव
Author: Pramod Gupta
Hello









