July 19, 2025 3:29 pm

जिलाधिकारी हापुड़ के दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीडनात्मक कार्यवाही से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु मामले में सौंपा ज्ञापन

 

दुद्धी/सोनभद्र:उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर उप शाखा तहसील-दुद्धी के अध्यक्ष विनय गुप्ता के नेतृत्व में जनपद हापुड में जिला अधिकारी के दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीडनात्मक कारवाई से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना में प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी निखिल यादव को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद हापुड में जिला अधिकारी महोदय का अधीनस्थ के प्रति अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत पर उत्पीडनात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु हो गई है। इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत है। आजकल कुछ अधिकारियों में सोशल मीडिया / प्रिंट मीडिया एवं आम जनता के मध्य पब्लिसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक / तहसील दिवस / थाना समाधान दिवस / ग्राम चौपाल के दौरान अधीनस्थ को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने एवं दण्डित करने की प्रवृत्ति बढ रही है, जिससे कर्मचारी तनाव/डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे है। नौकरी में बढते कार्य के दबाव के साथ ही अधिकारियों के व्यवहार के कारण जहाँ कर्मचारियों का स्वास्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगड रहा है, वहीं शासकीय कार्य सम्पादन में भी श्रम के सापेक्ष आउट पुट अच्छा प्राप्त नहीं होता है। मुख्य सचिव के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिनके अनुसार कर्मचारी समस्याओं के सम्बन्ध में संगठन पदाधिकारियों के साथ प्रति माह बैठक किये जाने का प्रावधान है। संवादहीनता एवं संवेदनहीनता के कारण ऐसी घटनायें घटित होती है।

ये थी मांग

1. मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

2. मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाए।

3. जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

4. समस्त अधिकारियों को अधीनस्थ के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने केनिर्देश निर्गत किये जाएं। इस  दौरान प्रवीण कुमार ,अरुण कुमार,महेंद्र यादव मकबूल आलम, रमेश मिश्रा, लाल बाबू, अमरजीत कुमार ,मुकेश गुप्ता, संतोष यादव,अलाउद्दीन सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!