दुद्धी/सोनभद्र:अमवार चौकी क्षेत्र के लांबी गांव का एक वृद्ध गणेश खरवार (60) पुत्र गोरखनाथ सोमवार सुबह करीब 10 बजे नदी के चारों ओर से घिरे रेत पर कई घंटों तक फंस गया।ग्राम प्रधान श्रीपाल एवं ग्रामीण छोटेलाल ने बताया कि गणेश सुबह पांगन नदी में उगे जामुन के पेड़ो से जामुन का फल तोड़ने घर से निकला था।वह नदी की रेत पर उगे जामुन की पेड़ो से फलों को तोड़ ही रहा था कि अचानक पाँगन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा जिससे वह चारों ओर ज्यादा पानी से घिर गया ,उसके चीखने की आवाज आसपास के चरवाहों को सुनाई दी तो चरवाहों ने उसके परिजनों सहित ग्रामीणों को सूचना दी ।गणेश के फंसे होने की जानकारी मिलने पर करीब एक दर्जन लोग नदी की छोर पर पहुंचे और उसमें से कुछ तैराक नदी में उतरे लेकिन घंटों पानी की तेज बहाव होने से नदी पार नहीं कर सके।कई राउंड के प्रयास के बाद भी कोई तैराक नदी पार नहीं कर सका।शाम करीब 6 बजे पानी का बहाव कम होने पर पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे वृद्ध को टापू से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।इस दौरान चौकी इंचार्ज मक्खन लाल अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मुस्तैद रहे।
