सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) 14 जुलाई 2025 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती के निर्देश पर मिर्जापुर मंडल में संगठनात्मक फेरबदल किया गया। इस क्रम में बी. सागर को पुनः बहुजन समाज पार्टी, जनपद सोनभद्र का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. ओ. पी. मौर्य को जिला प्रभारी बनाया गया है। नई नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बी. सागर तथा जिला प्रभारी डॉ. ओ. पी. मौर्य का कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर एवं फूलों से स्वागत किया गया। श्री सागर ने कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पद की गरिमा बनाए रखते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतकर मायावती के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लेंगे। जिला प्रभारी डॉ. ओ. पी. मौर्य ने अपने संबोधन में मायावती का आभार जताते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और सोनभद्र में पार्टी को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे। मंडल प्रभारी डॉ. राम अवतार चौहान ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी मिशनरी भाव के साथ समाज के वंचित वर्गों के हितों के लिए लगातार कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर प्रमुख कार्यकर्ताओं में अविनाश शुक्ला, बलवंत रंगीला, अमन मौर्य, कृष्ण कुमार टॉम, बाबा गिरी, पवन प्रधान, प्रेमनाथ गौतम, भगवानदास भारती, राम आसरे भारती, विक्रम पटेल, विद्या भारती, मुन्ना भारती, महेश मौर्य, उमेश मौर्य, राम लखन देहाती, शंकर प्रसाद, गोपाल दास कौशल, शिवकुमार गोंड, चंद्रकांत राव, पप्पू संघर्षी, जनार्दन पटेल, धर्मेंद्र भारती, छोटेलाल पैदल, धर्मेश तिवारी, प्रदीप पांडे, अवधेश विश्वकर्मा, जेपी भारती, छबीलाल भारती, रामबली भारतीय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello