सोनभद्र। जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि, मिर्जापुर मंडल के निर्देश पर 14 जुलाई 2025 को औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य द्वारा घोरावल क्षेत्र के श्री राम मेडिकल स्टोर एवं अमरेश मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण व छापेमारी की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेडिकल स्टोर संचालकों को आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं की निरंतर उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग व्यवस्था एवं दवा भंडारण की स्थिति की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दो औषधियां संदिग्ध पाई गईं, जिनके नमूने संकलित कर गुणवत्ता जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक श्री मौर्य ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello