सोनभद्र। बीजपुर (विनोद गुप्त) रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग के नेमना नदी पर निर्माणाधीन पुल का सीमेंट सरिया बालू गिट्टी कार्यरत मुंशी चोरी छिपे बेच रहा है।पुल के नीचे पानी के तेज बहाव वाली जगह में बगैर पीसीसी कराए लोकल नदी नाले और पहाड़ी का बोल्डर पिचिंग कराया जा रहा है।ग्रामीण बबलू बैश्य मुन्ना लाल विकास कुमार दयाशंकर राधेश्याम सीताराम आदि का आरोप है कि निर्माणाधीन पुल के साइट पर कर्यरत ठेकेदार का मुंशी काफी मात्रा में सरिया सीमेंट गिट्टी रात में बेच कर पुल के गुडवक्ता से खिलवाड़ कर रहा है।आरोप है कि पुल के दोनों तरफ अभी एप्रोच (ज्वाइंट) की ढलाई नही होने से मिट्टी के कारण पूरा पुल कीचड़ से सराबोर हो गया है पुल पर फिसलन और सड़क दुर्घटना के कारण आयेदिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। बताया गया कि विभागीय सेटिंग गेटिंग के कारण पुल के गुडवक्ता से खिलवाड़ किया गया है पुल की गुडवक्ता पर लोग संदेह ब्यक्त कर रहें है।तो आरोप है कि नेमना चेतवा के बीच इसी ठेकेदार द्वारा 6 माह पूर्व बनाया गया पुल आधा मीटर कम ऊंचा ढाल दिया गया जिससे पुल पर जलभराव होने लगा है।नकटू में भी इसी ठेकेदार ने एक पुल बनाया है जिसका ज्वाइंट बैठ गया और भारी भरकम गढ्ढा बन गया है और अब पुल पर जगह जगह जलभराव से पुल कमजोर होने का अंदेशा बना हुआ है।इस बाबत पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्हों ने फोन रिसीव नही किया।

Author: Pramod Gupta
Hello