– यात्रा मार्ग पर चार स्थानों पर तैनात अग्निशमन वाहन
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंजv(विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज में कांवर यात्रा के दौरान अग्नि शमन विभाग अलर्ट मोड पर है। सावन के महीने में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस प्रशासन और अग्नि शमन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अग्नि शमन विभाग ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर चार मुख्य स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात किए हैं, जिनमें धंधरौल, रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक, घोरावल कस्बा और शिवद्वार मंदिर शामिल हैं। कांवर यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अग्नि शमन विभाग द्वारा अग्निशमन वाहन और फायरमैन तैनात किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उच्च अधिकारी लगातार यात्रा मार्ग पर भ्रमण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
कांवर यात्रा सावन के महीने में आयोजित की जाती है, जो भगवान शिव को समर्पित है। इस यात्रा में भक्त गंगा नदी से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करने के लिए जाते हैं। कांवर यात्रा का धार्मिक महत्व है और यह भक्तों की आस्था और समर्पण का प्रतीक है।

Author: Pramod Gupta
Hello