July 19, 2025 3:22 pm

सावन के प्रथम सोमवार को आजीरेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

सोनभद्र/बीजपुर (विनोद गुप्त)सावन के पवित्र पावन माह में प्रथम सोमवार को आजीरेश्वर धाम जरहा में क्षेत्र के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह से भोले बाबा को जलाभिषेक के लिए सैकड़ो महिलाएं पुरुष बच्चों युवतियों सहित कांवरियों ने कतार में खड़े होकर बारी बारी से जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर फल फूल प्रसाद बेलपत्र भांग धतूरा चढा कर दर्शन पूजन किए।इस दौरान सिंगरौली सोनभद्र के प्रतिष्ठित उधोगपति एंव आजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बघेल ने 15 किलो मीटर दूर स्थित सिंदूर टीका धाम से जल उठा कर प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाबा को जलाभिषेक कर देश और समाज हित मे सुख संवृद्धि की कामना की जलाभिषेक के दौरान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा क्षेत्र के विन्ध्यनगर एमपी के प्रतिष्ठित संविदाकार आरके सिंह, राजीव सिंह बघेल,अमित सिंह बघेल,सहित मंदिर समिति से गणेश शर्मा,डॉ ब्रह्मजीत सिंह, राजकुमार सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर जायसवाल,मुन्ना सिंह, राहुल सिंह आदि सैकड़ो भक्त एवं सम्भ्रांत जनों ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ति के लिए दुआएं माँगी।इसी प्रकार एनटीपीसी आवासीय परिसर में रिहन्देश्वर महादेव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर,बेड़ियां हनुमान मंदिर,सेवकाडॉड, इंजानी, बकरिहवा आदि मंदिरों में सुबह से दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।सुरक्षा ब्यवस्था के लिए एसएचओ अखिलेश मिश्रा एवं उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में मय पुलिस पीएसी बल के जवान चाक चौबंद मुस्तैद थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!