– तहसील से पुराना फाइल गुम होने का बाबू पर लगाया आरोप।
सोनभद्र/ दुद्धी (राकेश गुप्ता) तहसील दिवस में डीएम को प्रार्थना पत्र दे वेतन बढ़ोतरी को लेकर सेवानिवृत्ति हुई स्टेट विद्यालय कटौली की शिक्षिका पुष्पा देवी पत्नि स्व० प्रताप सिंह मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति के उपरान्त राजकीय अस्थान तहसील दुद्धी-सोनभद्र में अप्रशिक्षित अध्यापक के रूप में दिनांक 7.7.2011 से कार्यरत थी, जो अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त दिनांक 31.3.2025 को सेवा निवृत्ति हो चुकी है। चूकि शासनादेश निहित व्यवस्थानुसार पाँच वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर प्रशिक्षित अध्यापक का वेतन दिये जाने की व्यवस्था के अनुसार तहसील (दुद्धी) द्वारा एक अप्रशिक्षित अध्यापक को प्रशिक्षित अध्यापक का वेतन प्रदान किया जा रहा है, किन्तु पीड़िता को नियत वेतन पर सेवा निवृत्त किया गया है, जो न्याय संगत नहीं है जबकी प्रार्थिनी की पत्रावली कई वर्ष पूर्व से दुद्धी तहसील में चल रही है, किन्तु आज तक निर्णय नही हुआ है। उन्होंने मांग की हैं कि पीड़िता को शासनादेश के अनुसार प्रशिक्षित वेतन मान प्रदान करतें हुए सेवा निवृतिक देयको का भुगतान करने की मांग किया, जिलाधिकारी ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र समस्या के समाधान हेतु आश्वासत किया है।

Author: Pramod Gupta
Hello