June 22, 2025 2:29 am

नशे में पत्नी को किया जख्मी ,रेफर

सोनभद्र/ दुद्धी (राकेश गुप्ता) कस्बे के वार्ड नंबर एक में बीती रात्रि शराब के नशे में पत्नी की एक युवक में खूब पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़िता के भाई ने सीएचसी में भर्ती कर उपचार कराया। पीड़िता के भाई सत्यम अग्रहरी उर्फ गोलू ने बताया कि पिछले पांच साल से दुद्धी में ही रहकर चाट फुल्की की दुकान लगाकर अपना जीवकोपार्जन करते हैं। हमारी बहन रूबी देवी को उसका पति चंदन रोज प्रताड़ित करता था लेकिन बहन झगड़ा की बात बहुत कम बताया करती थी। मेरे जीजा चंदन मोटर, पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के मिस्त्री हैं। देर रात को घर मे नशे से धुत होकर लड़ाई झगड़ा करने लगे। मंगलवार की रात करीब दो बजे अचानक एक मोटर बाइंडिंग का पैसा अपनी पत्नी से मांगने लगा। उसी बीच अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट करने लगे। बहन रूबी ने डायल 112 को बुलाई। लेकिन डायल 112 के पुलिसर्मियों द्वारा समझा कर वापस चले गए। दुबारा फिर से झगड़ा करते हुए दाहिने काट को बुरी तरह से दांत से काट लिया। जिससे कान कटने से लटक गया। उक्त घटना की जानकारी अपने भाई को दिया। भाई ने तत्काल सीएचसी में भर्ती कर उपचार कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते ही जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज करने का अपील भी किया है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!