June 24, 2025 12:38 am

बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता समीक्षा बैठक सम्पन्न

– बहुजन समाज के लोगों को जागरूक और संगठित करने की आवश्यकता- मुख्य अतिथि

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) 11 जून 2025 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिनोद बागड़ी ने शिरकत की और बहुजन समाज पार्टी के मिशन और मूवमेंट को आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि विनोद बागड़ी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का उद्देश्य बाबा साहब के अधूरे कारवां को पूरा करना है और इसके लिए बहुजन समाज के लोगों को जागरूक और संगठित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने की जरूरत है ताकि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर काम किया जा सके और सर्व समाज के लोगों को मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की जा सके। अमरजीत गौतम ने कहा कि वर्तमान सरकार दलित शोषित वंचित समाज के साथ दुर्व्यवहार कर रही है और बहुजन समाज के लोगों को जागना होगा। जगन्नाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए सेक्टर से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। बी सागर ने कहा कि मान्यवर मसीहा कांशीराम साहब के सपने को साकार करने के लिए जन-जन तक पहुंच कर बसपा सरकार में किए गए कार्यों का उल्लेख करना होगा।

जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने कहा कि सेक्टर से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ भाईचारा बनाकर पुनः संगठन के मजबूती पर काम करना है और जिले के एक-एक बूथ पर मिशनरी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभियान चलाकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है। डा० राम अवतार चौहान ने बैठक का संचालन किया और वक्ताओं को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया। इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बहुजन समाज पार्टी के मिशन और मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!