सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने कमल नयन दुबे को म्योरपुर थाना इंचार्ज बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सोनभद्र/ म्योरपुर थाना का चार्ज संभालते ही कमल नयन दुबे ने अराजकतत्वों को चेताया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नही जायेगा कमल नयन दुबे इससे पहले रावर्टृसगंज चौकी प्रभारी, रामपुर बरकोनिया एसएचओ रह चुके है म्योरपुर एसएचओ हेमंत सिंह का तबादला रामपुर बरकोनिया किया गया रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे का तबादला म्योरपुर कर दिया गया कमल नयन दुबे ने मिडिया से बातचीत मे बताया कि म्योरपुर की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है म्योरपुर परिक्षेत्र मे यदि कही भी कोइ भी अवैध कार्य या नशे मे लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र मे नशे के कारोबार करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नहीं तो जेल जाने को तैयार रहे। नए थाना प्रभारी का म्योरपुर के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिषद पर स्वागत किया
