June 22, 2025 2:11 am

रोचक गतिविधियों के साथ मनाया गया समर कैंप समापन समारोह

म्योरपुर /संदीप अग्रहरि अपर मुख्य सचिव महोदय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुनील कुमार के निर्देशानुसार विकास खण्ड के कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्लास 6 से क्लास 8 तक के छात्र – छात्रों को समर कैंप चलाया जा रहा है

समर कैंप का उद्देश्य छात्र -छात्राओं मे आत्म विश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना एवं सामुदायिक सहभागिता को आगे बढ़ाने के साथ साथ बच्चों मे खेल कूद, विज्ञानं,और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है |
इस क्रम मे विकास खण्ड के
कम्पोजिट विद्यालय बभन डीहा म्योरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवंश्रीमती यशोधरा तथा श्री दिनेश कुमार शिक्षा मित्र द्वारा दिनांक 21-05-2025 से 10-06-2025 चलाये गए समस्त दिवसो के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समस्त अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यो को बच्चों के मानसिक, बौद्धिक, तार्किक, शारीरिक छमताओं के विकास हेतु कैंप में
योग और व्ययाम के तहत – सूर्या नमस्कार, वृक्षासन, श्वास अभ्यास, इंडोर और आउट डोर पर कार्य हुआ |
हमारी सांस्कृतिक विरासत- में बच्चों को क्षेत्रीय नृत्य, विविध सांस्कृतिक परिधानो का प्रदर्शन एवं मिट्टी एवं कागज से वस्तुए बनाना सिखाया गया|
समाज में मेरा योगदान- के तहत ग्राम स्वच्छता अभियान चला कर मेरा अधिकार और कर्तव्य पर पोस्टर बनवाया गया|
पर्यावरण व बगवानी- इसमे स्कूल परिसर में पौधा रोपण के साथ साथ, निराई, सिचाई, और गुडाई पर कार्य कराते हुए पत्तियों का संग्रह कर डायरी बनाया गया|
राष्ट्रीय एकता – के अंतर्गत देश भक्ति गीत, के साथ साथ,देश के वीरों के पोस्टर बनवाये गए|
इसके अतिरिक्त, खेल खेल में विज्ञानं, शब्द पहेली, गणित खेल, विज्ञानं क्विज, जल बचाओ पोस्टर, साफ, गन्दा, साबुन युक्त पानी पर चर्चा, के साथ -साथ,डिजिटल प्लेट फॉर्म पर, चित्र बनाना, विज्ञानं पर आधारित फ़िल्म दिखाया गया.
समर कैंप में विशेष कार्यक्रम के तहत, रीडिंग कैंपेन, विभिन्न भाषाओ के संवाद, एवं नमस्कार, एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधा रोपड़ कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया|
चर्चा परिचर्चा के उपरांत समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने अपना अपना स्टाल लगाकर रुचिकर गतिविधियों के साथ साथ वृक्ष लगाओ, जल बचाओ, स्वच्छ पर्यावरण, प्रदूषण, इत्यादि पर पोस्टर , कागज एवं मिट्टी द्वारा बनाये गए वस्तुओ तथा विज्ञानं के जादू का भी प्रश्न किया.
इस औसर पर बच्चों ने अपने अनुभव एवं समर कैंप से प्राप्त होने वाले कौशलो को अभिभावकों एवं समिति के सदस्यो से साझा किया
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, एवं बौद्धिक आयामों के साथ साथ तार्किक छमताओं का विकास होता है| अभिभावकों ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग की यह पहल काफ़ी रोचक एवम मनभावन है|
अंत में प्रधानाध्यापक ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए सभी अभिभावकों, सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया |

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!