सोनभद्र/ बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में 24 वर्षीय युवक विनोद की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार विनोद अपने घर से बाहर खेत में शाम के वक्त शौच के लिए गया था जहां रात के अंधेरे में किसी जहरीले जंतु ने उसे काट दिया। घर आने पर विनोद ने अपने परिजनों को जानकारी दी कि उसे जहरीले जंतु ने काटा है।परिजन कुछ सोच पाते उससे पहले ही विनोद की तबीयत बिगड़ने लगी ।परिजनों ने इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी लेकर दौड़े ।मगर पहुंचने पर वहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।। सूचना पर पहुंची बभनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दी है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 169