June 23, 2025 11:24 pm

जिला अस्पताल के सीटी स्कैन चेंबर में तेज धमाके के साथ लगी आग

– ठसा ठस भरे चेंबर के गलियारे में मरीजों में मची भगदड़

सोनभद्र। जिला अस्पताल लोढ़ी स्थित सिटी स्कैन सेंटर में तेज धमाके के साथ आग लगने से मरीजों में भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल समय लगभग 10:45 बजे सीटी स्कैन सेंटर में मरीज का सिटी स्कैन होना था जिसके लिए मरीज मशीन पर लेटा था। मशीन के चालू करते ही चेंबर में पीछे रखे पावर बॉक्स में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लगी। उपस्थित कर्मचारियों ने तत्काल मरीज को बाहर निकाला तभी मशीन में तेज धमाका हुआ जिसकी वजह से बाहर गैलरी में बैठे काफी संख्या में मरीजों में भगदड़ मच गई।

सिटी स्कैन सेंटर के कर्मचारी मनोज गुप्ता द्वारा वहां रखे अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की। और बाहर मरीजों में भगदड़ मची थी। एक ही सकरी गली से निकासी और प्रवेश होने के कारण मरीज एक दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते बाहर निकल रहे थे। सीटी स्कैन चेंबर के इंचार्ज मनोज गुप्ता ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और सभी को बाहर निकलवाया।

मनोज गुप्ता ने बताया कि पावर मशीन में शार्ट शर्किट की वजह से आग लगने से तेज धमाका हुआ। जिसकी वजह से बाहर बैठे मरीज एवं उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। लोगों को समझा बूझकर भगदड़ को शांत कराया गया और सभी को सकुशल बाहर निकलवा दिया गया। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई आला अधिकारी मौजूद नहीं रहे। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन चर्चा का विषय है कि यदि प्रवेश और निकास द्वारा एक ही है तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!