दुद्धी/ सोनभद्र:कनहर सिंचाई परियोजना मुख्य बांध स्पिल्वे पर से बीते कुछ दिनों से आवागमन बंद होने से कई गांव के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।पुनः आवागमन बहाल करने को तथा पूर्व में कनहर नदी पर बने रपते को सही करा कर आवागमन बहाल करने को लेकर आधा दर्जन ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान उदय पाल के नेतृत्व में समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर मांग किया है।ग्राम प्रधान उदय पाल ,गरीबा पाल,सरिता देवी इंद्रजीत आदि ने शिकायती पत्र में अबमवगत कराया कि बांध से आवागमन बंद होने से अमवार की दूरी करीब 45 किलोमीटर पड़ जाती है वही दुद्धी तहसील ,कचहरी ,ब्लाक बच्चो को महाविद्यालय जाने में 35 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है यदि स्पिल्वे से विस्थापित ग्रामीणों का आवागमन हो तो उन्हें कम दूरी तय करनी पड़ेगी साथ ही समय भी बचेगा।मांग किया है कि सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर आवागमन शीघ्र बहाल कराई जाए।
