सोनभद्र/ दुद्धी (राकेश गुप्ता) दुद्धी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर आंदोलित अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी बी एन सिंह से मुलाक़ात किया। दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन प्रभु सिंह, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्रार द्वारा मनमानी ढंग से बैनामा एवं दान पत्र का पंजीकरण किया जा रहा हैं। रजिस्ट्री कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों को बैठाकर मनमानी वसूली करायी जाती हैं और जो मुँहमाँगा रकम नही देता हैं उसे कुछ न कुछ कमियाँ बताकर वापस कर दिया जाता हैं। जब उसी बैनामा या दान पत्र को अन्य कोई जाकर मुँहमाँगा रकम देता हैं तो उसका बैनामा कर दिया जाता हैं। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौप कर रजिस्ट्रार को पद से हटाकर निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग की हैं। जिलाधिकारी महोदय ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि रजिस्टर की जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर राजस्व न्यायालयों एवं कार्यालयों की समस्याओं को लेकर दुद्धी एसडीएम जाँच कर एक सप्ताह के अंदर समाधान करेंगे। इसके पूर्व अधिवक्ताओ ने संयुक्त बार की बैठक की। बैठक में रणनीति तय करने के बाद कचहरी परिसर से भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे जहाँ जमकर नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार को हटाने की मांग रखी।

Author: Pramod Gupta
Hello