– अखंड हरिकीर्तन के पश्चात विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सरई गढ़ परिसर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा विधिवत हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। प्रकांड विद्वानों द्वारा हनुमान जी की स्तुति कर पुलिस प्रशासन के साथ आमजनमानस के कल्याण की की गई कामना।
पूर्व में चौकी प्रभारी सरई गढ़ रहे चंद्रभान सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा पर बैठे रहे उनके साथ में ग्राम प्रधान नंदना रामरती देवी अपने पति के साथ पूजा अर्चना की और विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन कराया गया। दुख हरता विध्न हरता संकट मोचन हनुमान जी से पुलिस प्रशासन के साथ आमजन के कल्याण की कामना की गई।
बताते चलें कि पुलिस चौकी सरई गढ़ में चौकी प्रभारी के पोस्ट पर आए बजरगबली चौबे ने नीव रखी थी जब चंद्रभान सिंह चौकी प्रभारी के रूप में पदभार संभाला तो भक्ति भाव और हनुमान जी में आस्था रखते हुए मंदिर निर्माण की और अपने काम कार्यकाल में अपने ट्रांसफर से पहले मंदिर का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका था। जो भी अधूरे कार्य रह गए चौकी प्रभारी ने हेड कांस्टेबल विनोद यादव को कराने का निर्देश दिया और उनका ट्रांसफर गैर जनपद मिर्जापुर हो गया। हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने मंदिर निर्माण में शेष बचे हुए कार्य पूर्ण कराया बीते शनिवार को नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा पूर्व में चौकी प्रभारी रहे चंद्रभान सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हवन पूजन के साथ किया गया।
अखंड हरिकीर्तन के बाद उपस्थित जन समूह को प्रसाद वितरण के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्र के श्रद्धालु गणमान्य लोगों द्वारा प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण कराया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी सरई गढ़ राहुल पांडेय मंदिर का नीव रखने वाले बजरंगबली चौबे ,उप निरीक्षक रामनिधी पासवान हेड कांस्टेबल विनोद यादव, हेड कांस्टेबल सूबेदार यादव सुनील यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। गणमान्य लोगों में ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह, मालिक चंद यादव, परमानंद सिंह, ग्राम रोजगार सेवक सिकरवार रोहित सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नंदना अशोक सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello