– म्योरपुर जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मंजर आलम ने खुतबा देते हुए कुर्बानी के महत्व को बताया
सोनभद्र/ म्योरपुर (संदीप अग्रहरि) म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर ,कांचन किरवानी, में बकरीद ईद के मौके पर सुबह मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में जुटकर नमाज अदा की। इस दौरान लोगों ने खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी पारंपरिक परिधान में नजर आए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह व लिलाशी चौकी इंचार्ज मनोज सिंह पुलिस बल के साथ तरह सतर्क रहे। ईद के मौके पर बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। मीठे और नमकीन पकवानों की खुशबू हर गली-मोहल्ले में फैली रही। मुस्लिम समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोगों ने भी एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली।इस मौके पर म्योरपुर जामा मस्जिद के सदर मो0 अयूब अली, वकील अहमद,बेलाल अहमद, अजहर अंसारी, रासीद कादरी, नजीर हुसैन, रफीक अहमद, छोटन भाई, सलीम, सिराजुद्दीन, आजाद अली मोहम्मद रफी, अहमद राजा, तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello